जापान में मंगलवार से लग सकता है आपातकाल, पीएम शिंजो आबे ने रखा प्रस्ताव, 1 लाख करोड़ डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जापान के कुछ भागों में आपातकाल लग सकता है। सोमवार को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसका प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही आबे ने कहा कि आपातकाल के अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार 1 लाख करोड़ डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सलाहकार समिति से विचार विमर्श के बाद मंगलवार से ही आपातकाल की घोषणा की जा सकती है।



जापान में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि जापान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह मामले खासतौर पर शहरी क्षेत्रों जैसे राजधानी टोक्यो और ओसाका शहरों में ज्यादा सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्यों के गवर्नर पहले से ही लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे कारोबारों को बंद किया जा रहा है जहां पर लोगों की ज्यादा भीड़ एकत्र होती है। मेडिकल में इस्तेमाल के लिए कमांडर भवनों और जमीनों को कब्जे में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हम एक महीने तक आपातकाल लगाने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान जापानी लोगों से इस संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग के लिए कहा जाएगा और एक-दूसरे से मिलने से मना किया जाएगा।



अन्य देशों की तरह पूरी तरह से बंद नहीं होंगे शहर
आबे ने कहा कि यदि हम कुछ शहरों में आपातकाल लगाते हैं तो हम इन शहरों को अन्य देशों की तरह पूरी तरह से बंद नहीं करेंगे। आबे के अनुसार, एक्सपर्ट्स ने कहा है कि शहरों को पूरी तरह से बंद करने जैसे कदम उठाने की जरूरत नहीं है। लोगों को घरों के अंदर रखने के लिए किसी भी प्रकार की कानूनी बंदिश नहीं लगाई जाएगी। यदि कोई आपातकाल को तोड़कर घर से बाहर निकलता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।



जापान में अब तक 3600 से अधिक मामले
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, जापान में सोमवार शाम तक कोरोना के 3600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यहां 575 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 85 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जापान में गौर करने वाली बात यह है कि यहां आधे से अधिक मामले पिछले तीन-चार दिनों में आए हैं, ऐसे में सरकार को डर है कि कहीं ये महामारी फैल ना जाए।



पूरी दुनिया में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोनावायरस की चपेट में विश्व के अधिकांश देश आ गए हैं। पूरी दुनिया में इस महामारी से अब तक 12 लाख 82 हजार 860 लोग संक्रमित चुके हैं। अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इलाज के बाद दो लाख 69 हजार स्वस्थ भी हुए हैं। इस समय संक्रमण के सबसे ज्यादा 3 लाख 36 हजार मामले अमेरिका में हैं। यहां कुल 9618 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में अब तक सबसे ज्यादा 15,887 लोगों की मौत हो चुकी है।